
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में किसान बिल का हुआ विरोध।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात
दुद्धी ब्लाक परिसर में आज दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता किसान बिल के विरोध में शहीद स्मारक स्थल के पास महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाने के उपरांत किया।जिसमें भारत सरकार के द्वारा पूर्ण बहुमत का दुरुपयोग कर जबरन व्यापार एवं वाणिज्य विधेयक 2020 के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । 3 सूत्री महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन में किसानों से एमएसपी छीनने , साजिश के तहत किसानों को गुलाम बनाने, ना दाम मिलेगा ना सम्मान , किसानों को एमएसपी नहीं मिलने पर मनमाना दाम पर वस्तु की बिक्री करने आदि मसले को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार के नाम , ज्ञापन पत्र विकास खण्ड अधिकारी दुद्धी प्रतिनिधि को सौंपा ।
प्रदर्शन का नेतृत्व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सचिव मनोनीत जी रवि के तत्वाधान में जुलूस का आयोजन किया गया और किसान विरोधी बिल के विरोध में तख्ती लिए लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदेश सचिव ने कहा कि किसानों का सरकार हक छीन रही है और साजिश के तहत पूंजीपतियों के अधीन अन्नदाता को करना चाह रही है जिसे कांग्रेस पार्टी हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी और बिल वापस लिए जाने तक संघर्ष जारी रहेगा।
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रामाशंकर यादव वेद प्रकाश हृदय नारायण मानमती देवी पान कुंवर देवी सरिता पुष्पा आदि ने प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । तत्पश्चात कांग्रेस पार्टी के पुरोधा स्वर्गीय किशुन चंद शर्मा के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।