
जिले में विभिन्न जगहों से आकाशीय बिजली की चपेट में आये 11 लोग घायल।
सोनभद्र-सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले में आज आकाशीय बिजली का कहर कई जगहों पर भयावह रहा। जिले में विभिन्न जगहों से लगभग दर्जनों लोग चपेट में आये हैं, हालांकि अबतक किसी भी जीवन के हति की खबर नही है। दर्जनों के संख्या में लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घायल हुए है।
मांची थाना क्षेत्र के नगवां गांव में आकाशीय बिजली के झटका से गांव के सोनाली पत्नी विजय कुमार 25 वर्ष, बबिता पुत्री गुलेलू 14 वर्ष , सुनैना पुत्री सीताराम 07 वर्ष , धर्मेन्द्र पुत्र श्याम बिहारी 50 वर्ष, रमेश पुत्र विश्वनाथ 12 वर्ष, रेखा पत्नी रमेश 20 वर्ष , किताबी पत्नी छविनाथ 60 वर्ष , राधिका पुत्री राजेश 17 वर्ष, रामनरेश पुत्र बोङर 45 वर्ष घायल है।
इनमें सोनाली व बबिता की स्थिति काफी खराब थी तो परिजनों ने नीजी वाहन से ईलाज के लिए जिला अस्पताल ले कर चले गये।
रायपुर थाना क्षेत्र के सरईगढ गांव में भी आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाएं को लगा झटका परिजन इलाज के लिए वैनी अस्पताल ले गये। घायलो में दुर्गावती पत्नी राम लीला भारती 45 वर्ष व सबिता पत्नी पप्पू पजापति 30 वर्ष भी आकाशीय बिजली के चपेट में आ गई हैं।एक की हालत गंभीर होने पर वैनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।