
सामुहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
- गैंगरेप के तीन आरोपी के खिलाफ 376 D,323,504,506,341आई पी सी व3(2)5 एस सी एसटी के तहत मामला हुआ दर्ज।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी| कोतवाली पुलिस ने एक युवती के गैंगरेप के आरोप में क़स्बा के वार्ड नं 5 निवासी तीन भाइयों के खिलाफ गैंगरेप सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज किया है। आज शनिवार की शाम कोतवाली पहुँचे पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने पीड़िता से घटना के बावत जानकारी की और बयान दर्ज किया ।
प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि विंढमगंज थाना क्षेत्र की एक युवती के तहरीर पर क़स्बा निवासी तीन भाइयों के खिलाफ 376 डी , 323,504,506,341 आईपीसी व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।दिए तहरीर में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर क़स्बे के वार्ड नं 5 निवासी एक युवक सोनू पुत्र स्वर्गीय जलील शारीरिक संबंध बनाता रहा और शोषण करता रहा कि अभी कुछ दिनों पूर्व उसकी मौत हो गयी , आरोप लगाया कि इसके बाद 29 सितंबर 20 को माँ काली मंदिर तिराहे के पास से मृतक के तीन भाई मोoबबलू ,मोoभोला , मोo छोटू तीनों पुत्र स्वर्गीय जलील ने रास्ता रोक कर मारा पीटा गाली गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गैंगरेप किया।
पुलिस प्रकरण में मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। युवती को मेडिकल परिक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने आज शाम कोतवाली पहुँच कर युवती का बयान आदि दर्ज किया और पुलिस को अग्रिम कार्रवाई को निर्देशित किया। अवगत कराना है कि पीड़िता न्याय को लेकर परेशान थी , प्रदेश में रेप की घटना को लेकर किसी प्रकार का माहौल व्याप्त है, तत्काल पुलिस अधीक्षक सोनभद्र एडिशनल एसपी नक्सल मौके पर कोतवाली दुद्धी पहुंचे और तत्काल मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय महिला को भेजा गया । इस तरीके की घटना से जनपद में माहौल खराब होने से पहले प्रशासन ने समय रहते संज्ञान लिया । और प्रशासन की किरकिरी होने से बचाया।