
तालाब निर्माण कार्य मे मजदूरों का भुगतान न होने पर आक्रोश।
डाला- सोनभद्र
अनिल अग्रहरि – सोनप्रभात
डाला(सोनभद्र) कोटा ग्राम पंचायत के खरण्जा टोला में हुआ तालाब निर्माण में कार्य किए लगभग दो दर्जन मजदूरो ने शनिवार को भूगतान न मिलने से आक्रोषित होकर तालाब पर प्रदर्शन कर जल्द भूगतान करने की मांग की।
चोपन ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोटा के पश्चिमी सलईबनवा में स्थित खरण्जा टोला में तालाब निर्माण का कार्य कराया गया है।मनरेगा योजना अन्तर्गत 3.98 लाख की लागत से निर्मित इस तालाब पर क्षेत्र निवासी फूलवंती,सुरसतिया,गुड़िया,मालती,सुनीता,महरजिया,अतवरियादेवी,सुबसिया,बसुनरी,देवपतिया,मनबसिया,जुकली,गुलाबी,रजवंती,सुधरी,मीना देवी,दसमतिया,हिरवंती ने बताया कि एक रूपया भी मजदूरी के नाम पर अबतक नहीं मिला है।इन मजदूरो में से कई लोग 60 दिन,35 दिन,28 दिन तो कई लोग 20-25 दिन तो कई लोग एक-एक सप्ताह काम किए हैं।जिनकी पुरी मजदूरी बकाया है।इसी बंधी पर काम किए ऊषा देवी,सुगवंती,रूईली,विफनी,सोनिया व सुखमनिया ने बताया कि कुछ ही मजदूरी मिला है।शेष अधिक से अधिक मजदूरी बाकी है।
मौके पर काम करवाने वाले लोगो से जब बकाया के सम्बंध में पूछा जाता है तो वे लोग बैंक पर जाकर पता करने व जेई से पुछने की बात कह कर टाल देते हैं।प्रदर्शनकारी मजदूरो ने बताया कि वे लोग कई पर जेई व ग्राम विकास अधिकारी से मजदूरी भूगतान किए जाने की मांग को लेकर बात किए लेकिन समस्या का समाधन नहीं हो सका।
गरीब मजदूर दैनिक काम व दैनिक भूगतान पर ही जीवित है।कोरोना के कारण कहीं जल्दी काम नहीं मिल रहा है और जहां काम किए हैं वहां भूगतान बकाया है।ऐसे में परिवार का भरण पोषण कैसे हो सकेगा।काम बंद हुए तीन माह से अधिक का समय बीत गया है।इसके बाद भी मजदूरी नहीं मिला।अगर जल्द मजदूरी नहीं मिला तो सभी लोग सामूहिक रूप से सड़क पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।