12वीं की छात्रा सुप्रिया वर्मा बनीं एक दिन की महिला थाना प्रभारी, सुनीं महिलाओं की समस्याएं.

रिपोर्ट: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, ब्यूरो चीफ सोनभद्र

दुद्धी (सोनभद्र)। नारी सशक्तिकरण को नई दिशा देने और बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से शुक्रवार 26 सितंबर 2025 को “मिशन शक्ति फेज-05” अभियान के तहत दुद्धी महिला थाना परिसर एक विशेष पहल का साक्षी बना। इस दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (GGIC) दुद्धी की कक्षा 12वीं की मेधावी छात्रा सुप्रिया वर्मा को एक दिन का महिला थाना प्रभारी बनाया गया। थाना प्रभारी की भूमिका निभाते हुए सुप्रिया वर्मा ने महिलाओं से जुड़ी शिकायतें सुनीं। एक महिला द्वारा पति की मारपीट व खर्च न देने संबंधी प्रार्थना पत्र पर उन्होंने तत्काल महिला थाना अध्यक्ष को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया।

इस अवसर पर सुप्रिया ने महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, घरेलू हिंसा सहित कई मामलों की प्रक्रिया को समझा। उन्होंने महिला हेल्पलाइन 1090, 112, 181 और 1076 जैसी सेवाओं की जानकारी ली और महिला पुलिसकर्मियों से अनुभव साझा किए। सुप्रिया ने पीड़ित महिलाओं से संवाद कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने, अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने तथा आवश्यकता पड़ने पर कानून की मदद लेने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला थाना प्रभारी संतु सरोज ने की। कार्यक्रम के पूर्व उन्होंने सुप्रिया को टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया। इस पहल की सभी ने सराहना करते हुए इसे छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय ने बताया कि “मिशन शक्ति” का उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं को समाज में अपने अधिकारों के प्रति सजग करना और उन्हें प्रशासनिक तंत्र से जोड़ना है।

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, प्रभारी निरीक्षक दुद्धी स्वतंत्र देव सिंह, कस्बा इंचार्ज जयशंकर राय, श्याम जी यादव, GGIC दुद्धी की प्रभारी प्रधानाचार्य रितिका श्रीवास्तव, शिक्षिकाएं आरती कुमारी व सायरा खान, कांस्टेबल शालू सिंह, मनीष कुमार सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और छात्राएं उपस्थित रहीं।

महिला थाना परिसर में शिकायतें सुनने के बाद एक दिन की थाना प्रभारी सुप्रिया ने काली जी मोड़ और बस अड्डे तिराहे का भी जायजा लिया। इसके पश्चात नगर में पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार राय व प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस एवं पीएसी जवानों ने शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च भी किया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On