- नारी के बिना समाज का निर्माण संभव नहीं थानाध्यक्ष कमल नयन दुबे।
- नारी शक्ति मिशन के तहत स्कूल मे अध्ययन करने वाली छात्राओं को किया जा रहा जागरूक
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर स्थानीय कस्बा मे मिशन शक्ति के तहत लीलासी स्थित राजा चंडोल इंटर कालेज मे अध्ययन कर रही सुमित्रा पुत्री रामा शंकर निवासी गोहड़ा जो क़क्षा 12वीं की छात्रा है।

उसे एक दिन का थानेदार बनाया गया इस दौरान एक दिन कि थानेदार सुमित्रा ने दो पीड़ितो का प्रार्थना पत्र ले लीलासी चौकी इंचार्ज मनोज सिंह को त्वरित मामले कि जाँच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया एक दिन कि थानेदार सुमित्रा ने कहा कि मै बड़ी होकर पुलिस बनना पसंद करूंगी। पुलिस बनने के लिए मै जी जान एक कर दूंगी साथी सहेलियों को बताया कि हमें किसी से डरना नहीं हैँ डट कर लड़ना हैँ । सभी छात्राओं को जागरूक करते हुए थाना प्रभारी दुबे ने कहा कि आज नारी शक्ति मिशन कर क्रम मे एक दिन का थानेदार सुमित्रा को बनाया गया इस लिए जरुरी हैँ।।

आप लोग थाने मे आये और थाने के कार्य प्रणाली को समझें और सुने शासन के मंशा के अनुरूप नारी को शशक्त बनाने के क्रम मे आप को जागरूक किया जा रहा हैँ महिलाओ पर हो रही घरेलु हिंसा पर आप चुप ना रहे उसका विरोध करे स्कूल के छुट्टी के टाइम पर पुलिस के जवान सादे ड्रेस मे रहते हैँ कोई मंचला आपको परेशान करता हैँ तो उसका विरोध करे स्कूल से छुट्टी के बाद घर जाते समय रास्ते मे कोई परेशान करे तो तुरंत 112 डायल कर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचेगी घर मे या टोले मोहल्ले मे कोई शराब बना रहा हैँ

तो उसे समझा कर शराब बनाने के लिए मना करे आपका भाई गुटखा, सिगरेट, या अन्य किसी प्रकार का नशा करता हैँ तो उसे समझा कर नशा बंद कराये उन्होंने कहा नारी के बिना समाज का निर्माण संभव नहीं हैँ नारी के कई रूप हैँ

जिन्हे जगत जननी का दर्जा प्राप्त हैँ आप अपने आपको कमजोर ना समझे किसी भी आपात स्थिति मे 112 डायल जरूर करे इस दौरान थाना प्रभारी कमल नयन दुबे, लीलासी चौकी इंचार्ज कमल नयन दुबे, लीलासी चौकी इंचार्ज मनोज सिंह, लीलासी ग्राम प्रधान रामनरेश जायसवासल एव अध्यापक एव पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

