
मनाई गई महारानी दुर्गावती जयंती।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी। कस्बे के मल्देवा गांव में स्थित महारानी दुर्गावती स्थल पर आज सोमवार को महारानी दुर्गावती का जयंती मनाया गई।महारानी दुर्गावती गढ़ मंडला की गोंड़ वंश की रानी थी उनके जन्मदिन के अवसर पर सबसे पहले 52 गढ़ 57 परगना के देवी देवताओं का आह्वान कर बड़ा देव का सुमिरन कर आदिशक्ति का पूजन के साथ शुरुआत हुआ। जयंती के अवसर पर कोविड-19 के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संक्षिप्त रूप से आदिवासी भाइयों के बीच कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर नशा मुक्ति त्यागने शिक्षा पर विशेष जोर देने स्वच्छता भारत मिशन के तर्ज पर नशा त्यागने का आह्वान किया गया जिसे सभी उपस्थित जनों ने समर्थन किया। अखिल भारतीय आदिवासी महासंघ के जिला अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक फौजदार सिंह परस्ते ने कहा कि आज आदिवासी समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है और अपने गौरवशाली जीवन की संरचना के साथ आदिवासी आज भी अपना कर्तव्य निभा रहा है। आदिवासी समाज शिक्षा के बगैर अपनी समाज का विकास नहीं कर सकता। इसलिए हम सभी को शिक्षा पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए ताकि हमारे समाज का पूर्व विकास हो सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबूराम खरवार ने किया।इस मौके पर मुख्य रूप से चंद्रिका सिंह, हरिप्रसाद सलंदी, अमर सिंह खरवार,अनिल सिंह,देवकुमार, दीनानाथ ,रामसिंह ,ललित सिंह ,आभा पनिका ,सुदामा चेरो सहित अन्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन फौजदार सिंह परस्ते ने किया ।