gtag('config', 'UA-178504858-1'); अक्टूबर से बालू के शुरू होने जा रहे खनन में गांव के विकास की उपेक्षा को लेकर डीसीएफ चेयरमैन ने जनहित में उठाये कई सवाल। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारराजनैतिक खबरें

अक्टूबर से बालू के शुरू होने जा रहे खनन में गांव के विकास की उपेक्षा को लेकर डीसीएफ चेयरमैन ने जनहित में उठाये कई सवाल।

  • गाँव की सड़कों की अनदेखी पर भाजपा नेता आक्रोशित।
  • बालू के परिवहन से गाँव के लोगो को क्या मिला, क्या विकास कार्य हुए? – डीसीएफ चेयरमैन (सुरेंद्र अग्रहरि)
  • डीएमएफ के धन का दुरुपयोग–सुरेन्द्र अग्रहरि
  • डीएमएफ के धन से नही बना जाबर व नगवा बघाडू संपर्क मार्ग।
  • बालू परिवहन हेतु इन मार्गो का किया जाता हैं प्रयोग , प्रभावित गाँव – दीघुल, नगवा, बघाडू
    पीपरडीह, जाबर, कोरगी (डुमरा) , हीराचक

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी – सोनभद्र

(दुद्धी)सोनभद्र-  खनन नीति के तहत अक्टूबर से बालू का खनन पीपरडीह, कोरगी व नगवा साइट से शुरू हो जाएगा । इस पर भाजपा नेता व डीसीएफ चेयरमैन दुद्धी सुरेंद्र अग्रहरि ने ग्रामीणों व आस पास के  गांवों  के विकास की उपेक्षा को लेकर अनेक सवाल उठाए।

  • खनन शुरू होने से इन गांवों के साथ साथ अगल बगल के गाँवो के लोगो को क्या मिलेगा?
  • क्या पिछले साल इन गांवों में खनन निधि से कोई विकास कार्य हुए क्या?या इन गाँवो के लोगो को रोजगार मिला क्या ?
  • जिला पंचायत व वन विभाग भी करती हैं वसूली – सुरेन्द्र अग्रहरि

भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने इन गाँवो की दशा देखकर कहा कि चाहे सरकार किसी की हो ,खनन निधि से कोई विकास कार्य नही हुए ,कोरगी ,पीपरडीह साइट से प्रभावित होने वाले गाँव मे हीराचक, डुमरा, जाबर,शाहपुर पीपरडीह व दुद्धी नगर पंचायत प्रभावित होता है , जबकि नगवा बालू साइट से नगवा,बघाडू ,दीघुल ,खजुरी व दुद्धी नगर पंचायत प्रभावित होता हैं।इन गाँवो में कोई विकास कार्य डीएमएफ के मद से नही हुए जो इस क्षेत्र की जनता व यहाँ के जनप्रतिनिधियों के लिए भी चिन्तनीय विषय है। जिलाधिकारी महोदय व खान अधिकारी कभी इन गाँवो में आकर यहाँ के लोगो से उनकी समस्या भी नही सुनते हैं । इन गाँवो के लोगो के लिए जिलाधिकारी महोदय ने खनन निधि से क्या विकास कार्य करवाए, यहाँ के कितने लोगों को रोजगार दिलवाए, यह भी चिन्तनीय विषय है। यहाँ की सड़कें जिस अवस्था में थी उससे भी बुरी और जर्जर स्थिति में हो गई है ।

  • क्या इसीलिए खनन साइट शुरू किया गया था
  • आसपास के लोगो को बालू खरीदने में कोई रियायत मिली क्या?

– इन सभी प्रश्नों का उत्तर नही में ही मिलेगा।

  • पीपरडीह, कोरगी व नगवा बालू साइट खुलने से तीन चार गाँवो को कोई लाभ नहीं मिला।

यहाँ की सड़कें खराब है जिससे चलने वाले लोगों को भी बहुत कष्ट से गुजरना पड़ता हैं।भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने जिलाधिकारी महोदय से माँग किया है,  कि इन प्रभावित गाँवो में विकास कार्य करवाए जाए और यहाँ के लोगो को रोजगार भी मिले ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close