
मुख्य समाचार
रनटोला- मूर्धवा मार्ग के बीच सड़क पर पलटी टैंकर, लगा कई किलोमीटर तक जाम ।
सोनभद्र – सोनप्रभात
एस0के0गुप्त’प्रखर’
मूर्धवा – रनटोला मार्ग में भोर के समय एक टैंकर पलट जाने से चार पहिया व भारी वाहनों का आवागमन बन्द हो गया है। टैंकर में तेल भरा हुआ था गनीमत था कि आग नही लगी अन्यथा और बड़ी घटना हो सकती थी।
सड़क के बीचो बीच टैंकर के पलट जाने से घटना स्थल के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक लम्बा जाम लगा हुआ है।खबर लिखे जाने तक क्रेन की मदद से टैंकर को हटाकर जाम हटाने की कोशिश जारी थी।
Live Share Market