
पिकअप और बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक पर सवार तीनों घायल।
- बाइक चालक सहित एक बाइक सवार युवक हुआ रेफर।
- कहरेश्वर पुल पर रात्रि 11 बजे हुआ दुर्घटना।
दुद्धी – सोनभद्र – जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी /सोनभद्र|कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की रात्रि लगभग 11:00 बजे कहरेश्वर मंदिर व कनहर पुल के बीच जा रहे तीन बाइक सवार युवकों को विंढमगंज की ओर से आ रही पिकअप वाहन से जोरदार टक्कर मार कर चालक फरार हो गया। जिसको देख सड़क से जा रहे युवक विनय कुमार मिस्त्री निवासी ग्राम फुलवार ने घटना की सूचना पुलिस को दिया।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह तीनों युवक दुद्धी से ग्राम हरनाकछार गांव जा रहे थे कि सामने से पिकअप ने टक्कर मार दिया और तीनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर फड़फड़ा रहे थे।और पिकअप सवार चालक फरार हो गया ।जिसकी सूचना मैने 108 एम्बुलेंस व दुद्धी कोतवाली को दिया।सूचना मिलते ही मौके पर दुद्धी कोतवाली के एसआई डीएन द्विवेदी व कांस्टेबल लक्ष्मण गोंड ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया।
जहां उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर शाह आलम ने दो युवको की स्थिति को गंभीर देखते हुए जिलाअस्पताल के लिए रेफर कर दिया।घायलों में से एक युवक अमलेश कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र रामकिशुन निवासी ग्राम हरनाकछार ने बताया कि बाइक कमलेश कुमार उम्र 28 वर्ष पुत्र डॉक्टर महेंद्र निवासी-ग्राम हरनाकछार चला रहा था एवं बीच में बैठे युवक का नाम जितेंद्र कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र मटुक लाल निवासी -ग्राम हरनाकछार हैं, तीनों दुद्धी से अपने गांव वापस जा रहे।