
बभनी -: ग्रामीणों ने पशु तस्करी कर ले जा रहे वाहनों की सूचना दी, पुलिस ने जब्त किया पशु(भैंसों) की एक वाहन, तीन फरार।
उमेश कुमार , सोनप्रभात –
बभनी- सोनभद्र–
- पशुतस्करो का आए दिन ग्रामीण व कई अन्य संगठनों के लोग करते रहते है बवाल, जहां कुछ दिनों पहले तस्करी के मामले में ही छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस ने तस्करो को भेज दिया था ,सलाखों के पीछे।
बभनी। छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश इन दोनों राज्यो की सीमापवर्ती इलाकों से इन दिनों पशु तस्करी कर कानपुर कटिंग में भेजनें का मामले में कई बार पुलिस प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों में विवाद चलता रहा है , आपको बता दें कि बभनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़होर गांव से पशु तस्करी का मामला वर्षों से चलता आ रहा है ,जहाँ से भैसो को ट्रकों से भरकर अन्य प्रांतों में भेंज दिया जाता है।
बड़होर गांव की दूरी बभनी थाना क्षेत्र से मात्र दो किलोमीटर हैं , जहाँ आए दिन आसपास के गांव से भी पशु तस्करी का कारोबार व्यापक पैमाने पर चलता रहा है। जिस पर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के बीच इस तस्करी को लेकर कई बार तनातनी होने की घटना प्रकाश में आ चुका है परंतु मामले को गंभीरता से नहीं लिया जाता है ।
- आज ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस के छापे के बाद प्रारम्भिक जांच में कुल 31 पशु बरामद किए गए है, जिसमे कई अन्य बड़े जनप्रतिनिधियों, की संलिप्तता की शंका जताई जा रही है।
रविवार की सुबह ग्रामीणों ने जमकर बवाल करने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। जिस पर पुलिस ने पशुओं से लदा ट्रक पकड़ कर जप्त कर लिया है। वही इस बड़ी कार्यवाही के चलते आसपास के पशु तस्करी में लिप्त होने वाले कारोबारियों में अफरातफरी का माहौल बन गया। वही पुलिस ने तस्करी के लिए जा रहे ट्रक को रोक जब्त किए गए पशुओं को ग्रामीणों में बाट दिया गया। आपको बताते चलें कि बड़होर गांव के भी कुछ लोग पशु तस्करी का ठेका लेकर हर वक्त रात के अंधेरे व दिन में उजाले में सक्रिय रहते हैं। जो रात के अंधेरे में गाड़ियों को सीमा में प्रवेश कराने के बाद उसे भेजने के लिए लोकेशन पर काम करते हैं यदि इस मामले को पुलिस गंभीरता से ले तो कई सफेदपोशों के नाम भी सामने आना तय है। परन्तु पुलिस के रिपोर्ट केे अनुसार ही संलिप्त लोगो के नाम का प्रकाश में आने की सम्भावना है।
सूत्रों की मानें तो रविवार को चार ट्रकें छत्तीसगढ़ में मंडी के लिए चली, जिसमें तीन ट्रकों को दलालों ने पार करा दिया। परंतु एक ट्रक को ग्रामीणों ने पुलिस की सहायता से रोक लिया , जिसमें 31भैंस व भैंसा मिले।ट्रकों को तिरपाल से बांधकर मंडियों तक पहुंचाया जाता है। नाम न छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि व्यापारी थाने के आसपास चक्कर लगाते रहते हैं, और चर्चा करते नजर आते हैं कि थाने से सेटिंग है। रविवार को पकड़े जाने के बाद चर्चा फिर तेज हो गई है।
बभनी थाना उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि 31पशु बरामद कर ग्रामीणों को सौंप दिया गया है, और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वही बभनी थाने में पकड़ी गई ट्रक की सूचना मिलते ही कुछ दलाल व तथाकथित सफेदपोश थानों के आसपास सेटिंग बनाने को चक्कर लगाते रहे , लेकिन मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद असमर्थ हो गए।