
दो बाइक के आपसी भिड़ंत में चार लोग गम्भीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर।
- बभनी थाना क्षेत्र के चपकी मोड़ – राजासरई नधिरा मुख्य मार्ग की घटना।
उमेश कुमार , सोनप्रभात–
बभनी सोनभद्र–
बभनी। थाना क्षेत्र के चपकी गांव से नधिरा को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग के बीच स्थित टर्निंग पर झाड़ी होने के कारण दो मोटरसाइकिल सवार में जोरदार भिड़ंत हो गया जिसमें कुल चार लोगों को गम्भीर चोट आयी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विनोद यादव पुत्र बृज कुमार यादव उम्र 25 वर्ष व प्रमोद कुमार पुत्र बलिराम उम्र 30 वर्ष निवासी बचरा थाना बभनी व दूसरी ओर से आ रहे बाइक सवार रामाशंकर पुत्र रामकिशुन उम्र 55 वर्ष रामप्रसाद उम्र 35 वर्ष निवासी नधिरा का बांध के पास टर्निंग के पास झाड़ी होने से दोनों में जोरदार टक्कर हो गया जिसके बाद मौके पर मौजूद युवा मोर्चा कार्यकर्ता आशीष कुमार तिवारी ने इसकी सूचना डायल 112 को दिया जिसके बाद मौके पर पहुंचे डायल 112 ने घायलो को बभनी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहा हालत गंभीर होने के कारण चारो घायलो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यह घटना तकरीबन 1 बजे दोपहर की बतायी जा रही है।
वही आशीष कुमार तिवारी ने बताया कि हम लोग एम्बुलेंस को घटना की सूचना दिए लेकिन घंटो तक एम्बुलेंस नही पहुंचा जिसके बाद डायल 112 उन्हें उपचार के लिए ले जाकर भर्ती कराया है।