
पत्नी से फोन पर बहस के बाद व्यक्ति ने पलास के पेड़ में फाँसी लगाकर किया जीवनलीला समाप्त।
- मामला बभनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा नधिरा( झिल्लिमहुवा ) का।
उमेश कुमार , सोनप्रभात–
बभनी- सोनभद्र–
बभनी। सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा नधिरा (झिल्लिमहुवा) गांव में एक युवक का शव पलास के पेड़ पर लटकता मिला। शव को देखकर अनुमान लगाया जा सकता था कि 2-3 दिन से पेड़ पर शव लटकता रहा। जिसे परिजनो द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी पता नही किया जा सका था , काफी खोजबीन के बाद पेड़ पर लाश मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया।
जिसके बाद घटना की मौके पर पहुंचे पूर्व ग्राम प्रधान राजाराम के द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी हेतु भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नधिरा झिल्लिमहुवा गांव निवासी बिनोद कुमार उम्र 26 वर्ष पुत्र जगरनाथ का शव पेड़ से लटकता मिला , जिसे लेकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। वही लोगो की माने तो उक्त युवक तीन दिन पूर्व अपनी पत्नी से फोन पर विवाद कर घर से निकला था जो लापता हो गया था जिसका शव पलास के पेड़ पर बरामद हुआ है।