
जेई के कार ने स्कूटी पर सवार महिला शिक्षामित्र को मारा धक्का, हांथ टूटा।
लिलासी – सोनभद्र
आशीष गुप्ता / दिनेश चौधरी – सोनप्रभात
- -जेई ने कागज फाड़ने व मारपीट करने का लगाया आरोप।
- -महिला शिक्षामित्र के पति ने मार पीट और कागज फाड़ने जैसी बातों से कन्नी काटी , कहा गलती कर बचने के लिए निराधार आरोप लगा रहे जेई।
- – थाने में दोनों पक्षों ने दी तहरीर, जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी- म्योरपुर थाना प्रभारी काशी सिंह कुशवाहा।
म्योरपुर थानांतर्गत चागा प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत महिला शिक्षामित्र सुषमा गुप्ता पत्नी भोला गुप्ता निवासी लिलासी स्कूल से कार्यो का सम्पादन कर घर वापस जा रही थी कि अचानक कार से टक्कर हो जाने के कारण घायल हो गयी, जिसमे हाथ टूटने की बात बताई गई।
- धक्का मारने वाली कार पर सवार जेई की गाड़ी को बरवाटोला (आरंगपानी) में रोका गया, जिसके बाद महिला शिक्षामित्र के परिजन और जेई में आपसी झड़प हुई।
इस दौरान जेई ने घायल महिला के परिजनों द्वारा मारपीट और कागज(दस्तावेज) फाड़ने का आरोप लगाया गया , वही महिला शिक्षामित्र के पति भोला गुप्ता ने बताया कि मारपीट नही की गई है और ना ही कागज फाड़े गए हैं। साथ ही घायल महिला के पति ने आरोप लगाया कि मेरी पत्नी का दुर्घटना के दौरान हाथ टूट जाने के कारण मैं इलाज आदि के चिंता में था तभी कार सवार जेई ने थाने में जाकर बेबुनियादी आरोपो के साथ तहरीर दी है।
घायल महिला शिक्षामित्र को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है, वही म्योरपुर प्रभारी थाना अध्यक्ष काशी सिंह कुशवाहा ने कहा कि तहरीर दोनो पक्षों से मिली है, जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।