gtag('config', 'UA-178504858-1'); विद्युत आपूर्ति बदहाल, स्थानीय ग्रामीणो का फूटा गुस्सा, प्रदर्शन कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

विद्युत आपूर्ति बदहाल, स्थानीय ग्रामीणो का फूटा गुस्सा, प्रदर्शन कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग।

उमेश कुमार  , बभनी संवाददाता– सोनप्रभात

बभनी के गांव सुकरौनटोला में विगत कई हफ़्तों से ट्रांसफार्मर जलने के कारण लगभग पांच से छः खम्भो का तक जलकर गिरी हुयी है, जिस एलटी तार को बदलकर आपूर्ति बहाल करने के मांग की गई। एलटी तार लगभग 3 महीने से जला है लेकिन कोई भी बिजली विभाग का कर्मचारी नही लिए संज्ञान। ग्रामीण अंधेरी रात में रहने को विवश हो गए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बभनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुकरौन टोला के निवासी ग्रामीण उपभोक्ताओं ने विद्युत व्यवस्था बेपटरी होने पर बिफर पड़े और उपभोक्ता सहित ग्रामीण जमकर हंगामा करने के साथ विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शन किया।  वही कुछ ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों का ट्रांसफार्मर से जाने वाले विद्युत आपूर्ति की एलटी 220 बोल्ट का तार जल कर नीचे गिर गया है ,जिसकी सूचना विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा संपर्क कर शिकायत दर्ज कराया गया था लेकिन विजली कर्मचारियों द्वारा बात करने पर 2 दिन में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने का आश्वासन देने के बाद भी अब तक कई हफ्ता बीत जाने के बाद भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है ।।जिसे लेकर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए सुकरौंन टोला में जल्द आपूर्ति बहाल कराने की मांग ग्रामीणों ने किया है।

वही प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में मुख्य रूप से दयाराम, लालबाबू, रामेश्वर, अनिल, रामप्रसाद, राजनारायण, सूरज, संजय, लक्ष्णधारी, रामाशंकर, हीरामन, प्रदीप कुमार, छोटू, रामेश्वर, कलावती, मानमती, सरस्वती, अनिता, उर्मिला, इंद्रावती, चिंता देवी, मालती देवी, सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close