
करहिया गांव का उप जिलाधिकारी दुद्धी ने किया दौरा।
- 👈नवसृजित ब्लॉक में जोड़े जाने का करहिया , बोधाड़ीह गांव के लोग कर रहे हैं विरोध।
- 👈गाँव की महिलाओं ने भी मुखर की आवाज।
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत ग्राम करहिया में उप जिला अधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने नवसृजित ब्लॉक कोन में जोड़े जाने के ग्रामीणों के विरोध और स्थानीय लोगों की जन भावनाओं की पड़ताल करने स्वयं गांव पहुचकर ग्रामीणों से जनसंवाद स्थापित किया।

इस बाबत आज उपजिलाधिकारी महोदय को बोधाडीह भी पहुंचना था, जहां पर भारी संख्या में महिलाएं इंतजार कर रही थी। परंतु सूत्रों की माने तो समयाभाव और आवश्यक मीटिंग के कारण उपजिलाधिकारी नही पहुँच सकें।
बीएलओ शिवकुमार प्राथमिक विद्यालय औराडंडी द्वारा मतदाता पुनरीक्षण का कार्य ,नावटोला,बासीन,करहिया का करने हेतु चोपन ब्लाक द्वारा प्रदान कराया गया है, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं और मांग माने जाने तक कोई भी सरकारी लाभ तक का तिरस्कार करने को तैयार है । ज्ञात कराना है, कि विधायक हरिराम चेरो ने भी गत दिनों जिलाधिकारी सोनभद्र को ग्रामीणों की परेशानियों से अवगत कराते हुए दुद्धी ब्लाक में ही ग्राम बोधाड़ीह और करहिया को यथावत रखे जाने की जनहित में मांग की है, स्वयं सहायता समूह कि अध्यक्ष सीमा देवी पत्नी आनंद कुमार ने भी मुखर होकर जनहित में ग्रामीणों की मांग को मांगे जाने के लिए महिलाओं का स्वयं नेतृत्व कर रही है।
विधायक की पहल पर उप जिलाअधिकारी दुद्धी और जिलाअधिकारी सोनभद्र द्वारा भी गंभीरता से लेते हुए शासन को जमीनी हकीकत से अवगत कराया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों की आस पूर्ण होने की प्रबल संभावना से इनकार सूत्रों की माने तो नहीं किया जा सकता। मौके पर आरती देवी ,सरोजा देवी , देवंती ,इंद्रावती , जशोदा , पार्वती ,संगीता ,रामचरण, रामकिशोर, अशोक यादव, चंद्रिका यादव मौके उप जिलाधिकारी से वार्ता के दौरान मौजूद रहे ।