gtag('config', 'UA-178504858-1'); पंचायत चुनाव के नजदीक आते ही शुरू हुआ आरोप प्रत्यारोप का दौर, जांच कर कार्यवाही की मांग। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

पंचायत चुनाव के नजदीक आते ही शुरू हुआ आरोप प्रत्यारोप का दौर, जांच कर कार्यवाही की मांग।

  • मनरेगा में फर्जी तरीके से हाजिरी भर चम्पत कर गए सरकार के लाखो करोड़ों रुपए, कौन लेगा हिसाब।

बभनी- सोनभद्र / उमेश कुमार – सोनप्रभात

बभनी:- विकासखंड अंतर्गत आने वाले कई गांवों में ग्राम प्रधान के खिलाफ ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। जहा असनहर गांव के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर मनरेगा में मजदूरों की फर्जी हाजिर भरकर धन का बंदरबांट करने का आरोप लगाया है।लोगों ने बताया कि इन दिनों गांव में मनरेगा के तहत कई विकास कार्य मनरेगा से कराए जा रहे हैं जिनमे शौचालय, आवास, सिंचाई कूप, बावली, सीसी रोड, समेत कई अन्य कार्यों में भी धांधली का मामला प्रकाश में आया हैं।जैसे जैसे पंचायत चुनाव का समय नजदीक आ रहा है उसी तरह से विकास कार्यों का मुद्दा भी ज़ोरशोर से उठने लगा है।

इसी क्रम में गुरुवार को असनहर ग्राम पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने मनरेगा मजदूरी व फर्जी हाजरी भरने को लेकर प्रर्दशन करते हुए बताया कि हमारे गांव में वर्षों से मनरेगा मजदूरी की भुगतान नहीं मिल सकी है और फर्जी हाजिरी भरकर लोगों के खातों में पैसा भेजकर मालामाल करने का भी आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।

आपको बता दे कि कुछ मजदूरों के खाते में सिर्फ 2000,2500 रुपए ही आया है, लेकिन जो लोग कभी काम करने नही गए, लेकिन सरकार ने खाते में कर्मचारियों के घोलमोल से बीस से पच्चीस हजार तक बिना हर्रा फिटकरी के पहुंच गया जो बिल्कुल ही सरकार के मुह पर कालिख पोतने के समान है।वही जब इस सम्बन्ध में सहायक विकास अधिकारी एडीओ पंचायत राम दर्शन यादव ने सेलफोन पर बताया कि इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया था।  जिसके बाद टीम गठित कर बकाया मजदूरी का भुगतान कराने हेतु जांच कररही है।प्रर्दशन करने वाले ग्रामीणों में मनबसिया देवी, राजकुमारी देवी, फूलझरिया,सुंदरमनिया, कौशल्या, उर्मिला, बासमती, दिनेश, रामऔतार सहित कई लोग मौजूद रहे और उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close