साधन सहकारी समिति नौडीहा के सचिव के भ्रष्टाचार को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन।

सोनभद्र– सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
विकास खण्ड नगवां के अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के साधन सहकारी समिति के सचिव के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ आज शुक्रवार को शोषित कृषकों के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया गया।
बतादें कि साधन सहकारी समिति नौडीहा मे सचिव के द्वारा जमकर लूट खसोट किया गया है, जिसमें खाद ,बीज,धान खरीद, बकाया वसूली इत्यादि में सीधे सीधे लूट की गई है।इसकी शिकायत पीड़ितों के द्वारा उच्चाधिकारियों से अनेकों बार की गई , लेकिन सम्बंधित अधिकारी केवल टालमटोल करते रहे। मुख्य भूमिका एआर. टी एन सिंह. अपर जिला सहकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद एवं एडीओ कोआपरेटिव तथा जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक की है। सचिव को बचाने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपनाए गए, लेकिन परत दर परत पोल खुलते गए।
सोनप्रभात ने इस खबर को प्राथमिकता के आधार पर वसूली, खाद बितरण,धान खरीद, ऋण मोचन को ब्योरेवार प्रकाशित किया था। जिसपर एआर साहब कार्रवाई का आश्वासन देते रहे।उधर सचिव से सम्बंधित लोग अपनी जेब भरते रहे।इस सम्बंध में मेवालाल बांकी. रामबृक्ष. सीताराम. इत्यादि ने शपथपत्र देकर टीम गठित कर जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है।जिलाधिकारी महोदय ने इसकी अलग एजेंसी से जांच का आश्वासन दिया है।