
मनबढ़ वन कर्मी ने शराब के नशे मे होकर किया मारपीट कई लोग घायल।
डाला- सोनभद्र
संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरी – सोनप्रभात
डाला । चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा में बिती रात को मनबढ़ वनकर्मी ने शराब पीकर मार पीट करने का मामला प्रकाश में आया।
भोला नाथ उर्फ उमा शंकर पुत्र स्वर्गीय इंद्रदेव व मजनू पासवान पुत्र उमाशंकर उर्फ भोला निवासी तेलुगूड़वा अपने पेट्रोल टंकी से अपने पुत्र के साथ रात्रि को लगभग नौ बजे घर को जा रहे थे। रास्ते में वन विभाग आवास पर वन दरोगा दिनेश कुमार यादव वन कर्मियों के साथ शराब पी रहे थे ।प्राथी अपने पुत्र के साथ जैसे ही वन आवास के आगे बढ़ा ही था कि दिनेश एवं वन कर्मियों द्वारा जाति सूचक गालियां दिये जाने लगा, मना करने पर आवास में बैठे अज्ञात ने आकर भोलानाथ पर हमला कर दिया ।
चीख पुकार सुन भोलानाथ के लड़के और ग्रामीणों ने किसी तरह झगड़ा शांत कराया ।पीड़ित पक्ष को ज्यादा चोट लगी है, थाने में तहरीर दे दी गई है।