gtag('config', 'UA-178504858-1'); कोरोना से मृत आशा के परिजनों को पन्द्रह हजार की आर्थिक मदद देकर दिया सांत्वना। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

कोरोना से मृत आशा के परिजनों को पन्द्रह हजार की आर्थिक मदद देकर दिया सांत्वना।

उमेश कुमार , सोनप्रभात संवाददाता बभनी –

बभनी | स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नधिरा मे कोरोना से मृत हुई आशा के परिजनों को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री दीपक सिंह गौड़ ने 15000 की मदद व खाद्य सामग्री के साथ कुछ उपयोग के सामान देकर सांत्वना व्यक्त किया जिसके बाद उन्होंने कहा कि जनार्दन की कृपा से ही जनता की मदद सम्भव हो पाती है। मनुष्य मात्र एक महज माध्यम है,साथ ही किसी भी व्यक्ति मनुष्य के सांसों का आना-जाना केवल ईश्वर के हाथ में है।जरूरतमंदों के मदद की इच्छा को पूर्ण करने की सामर्थ्य ही सबसे बड़ा भाग्य है,जिससे हम जरूरतमंदों के मदद का अवसर मिला जो सबसे बड़ी सौभाग्य की बात है । यह सभी को नसीब नहीं होता है। जब कभी भी किसी को भी मौका मिले तो उसे अविलम्ब मदद के लिए आगे बढ़कर जरूर मदद कर लेनी चाहिए।
हमारी संस्कृति भी तो है तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा।जब हम ही उसी के हैं तो भला हमारा क्या हो सकता है ? किसी के भी दुःख में पूरी सामर्थ्य से हम सभी को खड़े रहने की जरूरत है। यहीं कार्य तो परमात्मा का है। निर्मल मन से जरूरतमंदों के साथ खड़े रहने से खुद का कोई कार्य नहीं रुकता | मन में यह भाव रखकर किया जाने वाला कार्य सर्वोत्तम है।

यह बातें नधिरा में कोरोना के दौरान मृतका आशा के जरूरतमंद परिवार को 15 हजार नकद, खाद्य व अन्य उपयोग की सामग्री (दाल, चावल, तेल, नमक, साबुन आदि) उपलब्ध कराने के बाद अनुसूचित जन जाति भाजपा हिमांचल प्रदेश के सह-प्रभारी और जनप्रिय दीपक सिंह गोंड़ ने कही। कहा कि पहले भी, अब भी और बाद में भी यथासम्भव जनता की सेवा और लोगों की मदद का प्रयास निरन्तर जारी रहेगा। जनता की सेवा के प्रेरणा स्रोत देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को बताया। भाजपा महज राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि विश्व को अपना परिवार समझकर उत्तरदायित्वों का निर्वहन करती है।वही आपके जानकारी के लिए बता दें कि मृतका के तीन बच्चे हैं जिनके जीवन यापन के दौरान जरूरी सामग्रियों के उपभोग में सहायता हेतु प्रति बच्चों को पांच हजार की सहयोग राशि भेंट की गई।
इस दौरान नधिरा के पूर्व प्रधान राजेन्द्र प्रसाद धरकार, भाजपा के बभनी मण्डल अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close