मुख्य समाचार
मारपीट घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

डाला- सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोनप्रभात
डाला (सोनभद्र) शुक्रवार की रात हुआ मारपीट की घटना के आरोपित दो लोगो को चोपन पुलिस ने रविवार को पकड़ कर जेल भेज दिया।मारपीट की घटना सम्बंधित बिवेचना कर रहे सीओ सीटी राज कुमार त्रिपाठी ने तेलगुड़वा पहुंच कर गंभीर रूप से घायल उमाशंकर पासवान,विरेन्द्र कुमार,जितेन्द्र,धीरेन्द्र व मन्नू से घटना सम्बंधित हालातो की जानकारी ली।
उन्होने कहा कि घटना में जो लोग भी सामिल है।सभी को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।किसी को बख्सा नहीं जाएगा। पुलिस ने मारपीट के मामले में आरोपित त्रिवेणी व सत्यनरायन निवासी तेलगुड़वा को जेल भेज दिया है।समय से सभी कार्यवाही की जा रही है।अन्य आरोपियो की धरपकड़ में पुलिस जगह जगह दबिस दे रही है।जल्द ही सभी पकड़े जाएगें।
Live Share Market