उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया।

दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी-कोविड 19 के कारण करीब आठ माह के बाद आज सोमवार को कई स्कूल व कालेज शासन व प्रशासन की गाइड के अनुसार व स्कूल प्रशासन-प्रबंधन ने कोविड-19 के नियमों के तहत पूरी तैयारी कर कक्षा नौ से 12वीं तक की कक्षाएं प्रारम्भ की।उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने जी आई सी व जी जी आई सी का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने प्रधानाचार्यो से कहा कि दो मीटर की दूरी पर बच्चों को बैठाए , सैनिटाइजेशन, मास्क व थर्मल स्क्रीनिंंग करके ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश करे।और नियमो का पालन करे। स्कूल खुलने से विद्यार्थियो में खुशी देखी गयी यही बच्चो की संख्या कम रही।
बतादे कि पहली शिफ्ट 8:50 से 11:40 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:20 बजे से 3:20 बजे तक की है।इस दौरान प्रधानाचार्य ऋषिकेश पाठक व राधेश्याम सहित सहायक अध्यापक उपस्थित रहे। विद्यालय के खुलने से अभिभावकों में भी खुशी का माहौल देखा जा रहा है बच्चे का भविष्य को लेकर चिंतित अभिभावक सरकार और प्रशासन के पहल से खुश नजर आए और बच्चों के पठन-पाठन में सुविधा होगी। इतिहास में पहली बार दो पाली में विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है परंतु बच्चों की संख्या कोविड को लेकर कम उपस्थिति रही जो आने वाले समय में बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। विद्यालय के कर्मचारी हिंदी कक्षाओं के सुचारू रूप से प्रारंभ को लेकर खुश नजर आए।