gtag('config', 'UA-178504858-1'); सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में बिना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक के अनुमति के रखा गया गुमती। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में बिना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक के अनुमति के रखा गया गुमती।

  • CHC अधीक्षक दुद्धी ने नगर पंचायत अध्यक्ष का गुमती बीना परमिशन के रखे जाने की बात मीडिया को दिए बयान में कही।

दुद्धी – सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के अंतरंग रोगी विभाग के मुख्य द्वार पर लोहे की 12 ×20 फिट लगभग की भारी भरकम गुमटी बीना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक की सहमति के मनमाना तरीके से रखने का मामला प्रकाश में आया है, उधर अधीक्षक की माने तो ब्लॉक प्रोग्रामिंग अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बिना प्रपत्र की जांच किए लोहे की गुमटी रखवा दी जो गैर कानूनी है ।

इस मामले को लेकर लोंगो ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कर हस्तक्षेप करते हुए अबिलम्ब हो रहे कब्जे को हटवाए जाने के साथ ही साथ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

इस मामले में सीएचसी अधीक्षक डॉ गिरधारी लाल से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि गुमटी नगर पंचायत चेयरमैन ने रखवाई है ,उन्होंने बताया कि चैयरमेन से वार्ता हुई थी तो उन्होंने सरकार की जन औषधि केंद्र खोले जाने की बात बताई है , लेकिन अभी तक कागज प्रस्तुत नहीं किया है। उधर सीएमओ डॉ एसके उपाध्याय ने सेलफोन पर बताया कि दुद्धी में कोई भी जनऔषधि केंद्र का लाइसेंस यहां जारी नहीं हुआ है, ,अगर कही से जारी भी हुआ है तो संबंधित कागज दिखाए और अधीक्षक से परिसर के अंदर केंद्र खोले जाने को लेकर एनओसी लेना होगा|अभी पता करता हूं कि क्या मामला है। परंतु जन औषधि केंद्र नही तो क्या लोहे की गुुमती में खोलने का प्रावधान है? इसकी भी चर्चा जोरों पर है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close