
53 वे स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर अचलेश्वर महादेव मंदिर मे रुद्राभिषेक नवाह्न पारायण यज्ञ किया गया आयोजन।
डाला- सोनभद्र
संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि- सोनप्रभात
डाला सोनभद्र। स्थानीय डाला में प्राचीन मंदिर श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर के 53 वे स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी रुद्राभिषेक नवाह्न पारायण यज्ञ मानस प्रवचन का आयोजन समस्त विधि विधान द्वारा किया जा रहा है बीते दिन दिनांक 19 अक्टूबर को प्रातः महारुद्राभिषेक नवाह्न पारायण का आयोजन प्रारंभ हो गया था। जिसमें विशेष आचार्यों ने वैदिक श्लोक पाठो द्वारा समस्त वातावरण को शुद्ध किया ।
कोरोना महामारी को देखते हुए उसके रोकथाम हेतु मंदिर संस्थान ने समस्त श्रद्धालुओ को मास्क उपयोग करना ,सामाजिक दूरी एवम् सेनेटैजेस्न के पश्चात ही मंदिर प्रांगण में उपस्थित होने की अनुमति प्रदान की है।
सात दिन चलने वाले महायज्ञ के मद्देनजर श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर फाउंडेशन के संस्थापक महंत श्री मुरली तिवारी जी ने समस्त श्रद्धालुओ से निवेदन करते हुए कहा है कि , समस्त भक्तजन कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा आदेशित सभी नियमों का पालन करे तत्पश्चात ही मंदिर में आने जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी ।