
वैष्णो मंदिर पर डाला चौकी प्रभारी ने महिलाओं को किया जागरूक।
डाला- सोनभद्र
संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि- सोनप्रभात
डाला। मां वैष्णो देवी शक्तिपीठ धाम पर डाला चौकी प्रभारी सरीमन सोनकर के नेतृत्व में मंदिर परिसर में महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराध के रोकथाम को लेकर व जागरूक अभियान चलाया गया।
वही चौकी प्रभारी सरीमन सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि चुप्पी तोड़े अपराध कम करने में सहयोग करें जब आपको असुरक्षा महसूस हो आप तो तुरंत जारी टोल फ्री नंबर 181, 112, 1090, 1098 ,पर सूचना दे, अपराध का विरोध करना जरूरी है और सही समय से उसकी जानकारी पुलिस को दे। अपराध तभी कम होगा जब उनके कर्मों की सजा का दंड मिलेगा ।
डाला क्षेत्र में किसी भी महिला व बच्चे के साथ दुर्व्यवहार हो तो आप तुरंत संकोच डाला पुलिस चौकी नंबर 9454 40 4301 सूचना दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
वही चौकी प्रभारी ने मंदिर परिसर में आए हुए श्रद्धालुओं को मास्क भी वितरण करके सभी को जागरूक भी किया, अपील भी की गई। इस अवसर पर डाला चौकी प्रभारी एवं महिला कांस्टेबल व डाला सिपाही मौजूद रहे।