तहसील दिवस पर 41 मामले आए 6 मामले का निस्तारण।

दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी आज मंगलवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस पर विभिन्न समस्याओं से युक्त 41 जन शिकायतें प्रार्थना पत्र आए । तहसील दिवस की अध्यक्षता उप जिला अधिकारी रमेश कुमार ने किया। संपूर्ण समाधान दिवस पर दो राजस्व से संबंधित मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया वहीं चार मामलों का निस्तारण टीम भेजकर किया गया।
उप जिला अधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारी जन शिकायत ही प्रार्थना पत्रों को मौके पर जाकर निस्तारण करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में अगर कोई अधिकारी कहीं से भी लापरवाही किया , तो उसके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कर दी जाएगी।इस मौके पर तहसीलदार सुरेश चंद्र शुक्ला खंड विकास अधिकारी रमाकान्त सिंह एसडीओ फॉरेस्ट मनमोहन मिश्रा बन रविंद्र अधिकारी दिवाकर दुबे के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।