
वन,प्रदूषण व पावर प्लांट की संयुक्त टीम ने बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में बने खदानों का खाई का निरीक्षण किया।
संवाददाता – अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात
डाला(सोनभद्र) वन,प्रदूषण व पावर प्लांट की संयुक्त टीम ने बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में बने खदानों का खाई का निरीक्षण किया।
थर्मल पावर प्लांट ओबरा के अधिशासी अभियंता कुमार गौरव ने बताया कि बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र की लगभग 3.6 एकड़ भूमि जो पुरी तरह खाई है, उसे हराभरा बनाने के लिए दी गयी है।खाई वाली पुरी भूमि को ओबरा पावर प्लांट से निकलने वाले राखड़ से पटान कर उसे समतल बनाना है।इसके बाद उस पर मिट्टी का पटान कर हजारो पौधो का रोपण किया जाना है।
जिसमें फलदार से लेकर छायादार वृक्षो के भिन्न भिन्न प्रजाती के पौधो का रोपण किया जायेगा।इस पुरे कार्य को करने में लगभग 7 माह लग जाएगा।जिसकी एनोसी प्रदूषण विभाग से लेने के लिए भूमि का मौका मुआयना किया गया।विजिट टीम में प्रदूषण विभाग के अवर अभियंता शिव बहल व वन विभाग के रेंजर अनिल सिंह सामिल रहे।