मुख्य समाचार
एक दुकान एवं एक घर में चोरी, हजारों का सामान गायब।

सोनभद्र– सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
रायपुर थाना क्षेत्र के पनिकप खुर्द मेन रोड पर दो जगहों पर चोरी से लोग दहशत में हो गए हैं। पनिकप खुर्द मेन रोड पर विरेन्द्र चौरसिया उर्फ बिल्लू की चाय मीठा की दुकान है। रात्रि लगभग बारह बजे से तीन बजे के बीच में आलमारी से मीठा व कुछ नगद रेजकारी पर हाथ साफ कर दिया गया।
इसके बाद मेन रोड पर ही विशेश्वर बिश्वकर्मा के घर में घुसकर बाक्स से दस हजार रुपए नगद लगभग दस हजार के आभूषण के साथ पन्द्रह किग्रा गेहूं तथा पन्द्रह किग्रा चावल उठा लिया गया है।इन दिनों आवारा किस्म के लड़के नशा करने के चक्कर मे रातभर घुमते हैं।इस तरह की दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं।फिर भी किसी का ध्यान इस तरफ नहीं है।
Live Share Market