
मुख्य समाचार
वन क्षेत्र के भूमि में अवैध पत्थर खनन, कार्यवाही की मांग।
डाला- सोनभद्र
अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात
डाला- बारी क्षेत्र के सोन नदी के पाह चकदहिया में खनन माफियाओं का आतंक इतना बढ़ गया है, कि वन क्षेत्र के भूमि से पत्थर का अवैध खनन करके खदान खोल दिया है और उस पत्थर का उपयोग पुल निर्माण में किया जा रहा है।
इसकी सूचना वन विभाग को मिलते ही वन विभाग के फॉरेस्टर त्रिलोकी दुबे खनन स्थल पर पहुंचे फॉरेस्टर को देखते ही अवैध खनन करता अपनी तगाड़ी फरसा छोड़ भाग निकले और पुल निर्माण कार्य को रुकवा दिया। आखिर क्यों नहीं रुक पा रहा है वन क्षेत्र से अवैध खनन कौन है इसका जिम्मेदार?
वन फॉरेस्टर त्रिलोकी नाथ ने बताया कि अवैध पत्थर खनन की जांच करके कड़ी कार्यवाही की जाएगी
Live Share Market