
अष्टमी के दिन मां वैष्णो देवी शक्तिपीठ धाम पर श्रद्धालुओं की रही भीड़।
डाला- सोनभद्र
संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि- सोनप्रभात
डाला। जय मां वैष्णो देवी शक्तिपीठ धाम पर नवरात्रि के आखिरी दिन आज अष्टमी के कोविड-19 को देखते हुए सरकार के त्योहारों के लिए कुछ गाइडलाइन के साथ मनाने की मंजूरी दी थी , लेकिन मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन से ही भीड़ ना के बराबर थी परन्तु अष्टमी के दिन श्रद्धालुओं का भीड़ रहा, मंदिर के सुबह से ही पट खोल दिए गए।
श्रद्धालुओं को मंदिर के प्रधान पुजारी श्रीकांत तिवारी ने बताया कि जहां नवरात्र के पहले दिन और अष्टमी के दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं आते हैं , लेकिन इस बार श्रद्धालुओं की संख्या बिल्कुल ना के बराबर है लेकिन जो भी श्रद्धालु मां वैष्णो देवी शक्ति पीठ धाम दर्शन करने के लिए उन्हें कोविड-19 का पालन कराया जा रहा है और माता के दर्शन पूजन भी कर रहे हैं ।
वही डाला चौकी इंचार्ज सरीमन सोनकर अपने पूरे दलबल के साथ मौजूद रहे।