
झोझवा में दो महीने से जले ट्रांसफार्मर को न बदलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।
उमेश कुमार , सोनप्रभात –
बभनी- सोनभद्र –
बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरवे (झोझवा) गांव में प्राथमिक विद्यालय खैराडीह प्रथम के पास लगाए गए 16 केवीए का ट्रांसफार्मर 2 माह से जला हुआ है जिसे लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया और जल चुके ट्रांसफार्मर को बदलने हेतु उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए लगाने की मांग ग्रामीणों ने किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह ट्रांसफार्मर सौभाग्य योजना से कुछ दिनों पहले लगाया गया था जो आकाशीय बिजली की चपेट में आकर लगभग दो महीने पहले ही जल गया है जिससे दर्जनों लोगों का बिजली आपूर्ति बाधित है।
वही कुछ ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत हम लोगों ने बभनी पावर हाउस के विधुत अवर अभियंता बिहारीलाल के पास सेलफोन के माध्यम से दर्ज कराई गई लेकिन वह महज यह कहकर टालमटोल कर जाते हैं कि यह सौभाग्य के ठीकेदार के द्वारा ठीक कराया जाएगा इसमे हमारा किसी तरह का लेना देना नही है। हमने कागजी कार्यवाही पूरी करके उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है।
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में दशमतिया देवी, संगीता देवी, प्रमिला देवी, राजकुमारी, समुंद्री, लीलावती, रामजीत, रामदुलारे, राजेश, सहित दर्जनों उपभोक्ता मौजूद रहे।