
सौहार्दपूर्ण माहौल में विजयादशमी का पर्व उल्लास पूर्वक मनाया गया।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
- उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी मय दल बल के साथ चक्रमण करते रहे।
- प्रशासन के घेरे में 8 फुट रावण के पुतले का दहन वैदिक विधि से किया गया।
दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत रामलीला मैदान पर असत्य पर सत्य की विजय का महापर्व विजयादशमी वैश्विक महामारी करोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया गया।
रामलीला कमेटी दुद्धी के तत्वाधान में और रामलीला नाट्य कला परिषद मंडली के कलाकारों के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम चंद्र जी, लक्ष्मण, भरत ,शत्रुघ्न, हनुमान जी नल ,नील और बांदरी सेनाओं के द्वारा रावण का वध प्रशासन के सुरक्षा घेरे में मां दुर्गा की मनोरम झांकियों और 33 करोड़ देवी देवताओं को साक्षी मानकर रावण का वध किया गया , सैकड़ों वर्षो की सनातन परंपरा का पालन उत्तर प्रदेश सरकार के गाइड लाइन के अनुसार उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नगर में दिनभर चक्रमण करते रहे।
दुद्धी के धार्मिक आयोजन में पूजा समितियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, श्री रामलीला कमेटी के दिशा निर्देश पर शांति पूर्वक त्यौहार संपन्न दुद्धी मे हुआ।
पुतला दहन के समय किसी भी प्रकार की कोई आतिशबाजी नहीं की गई और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही कोई भी मेले परिसर में दुकान नहीं लगाए गए। पंचदेव मंदिर, मां काली मंदिर, संकट मोचन मंदिर, रामनगर शिव मंदिर, आदि मंदिरों की झांकियां भक्तजनों और पूजा समितियों के द्वारा आस्था के साथ सजाई गई थी।
तहसील के मुख्य गेट पर भी प्रशासन के लोग उप जिलाधिकारी की मौजूदगी में उपस्थित रहे। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी पंकज कुमार सिंह एसआई वंश नारायण यादव, सुधीर कुमार, आदि दल बल के साथ मौजूद रहे।
