gtag('config', 'UA-178504858-1'); पत्रकार अजीत कुशवाहा पर पुलिसिया क्रूरता की कड़ी निंदा। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

पत्रकार अजीत कुशवाहा पर पुलिसिया क्रूरता की कड़ी निंदा।

  • वेदव्यास सिंह मौर्य- खलियारी(सोनप्रभात)

सोनभद्र। 

जूम मिटींग सकुशल अपने नियत समय पर सम्पन्न हुई। पत्रकार एसोसिएशन नगवां के पूर्व अध्यक्ष डा.वेदव्यास सिंह मौर्य के अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंस बैठक पत्रकार पर पुलिस की बर्बरता मामले पर कड़ी निंदा कर कार्यवाही की अतिशीघ्र मांग की।  बैठक में रामसूरत गुप्ता, रामप्रीत यादव .राजन गुप्ता .ओमप्रकाश जायसवाल .श्याम सुन्दर पाण्डेय मौजूद रहे।


बैठक में रेनूकूट के पत्रकार अजित कुशवाहा के उपर पुलिसिया कार्यवाही की कड़ी निन्दा करते हुए घटना में शामिल सभी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग पत्रकार एसोसिएशन नगवां ने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से किया गया।पत्रकार भी इस संकट की घड़ी में पुलिस के साथ अपने जीवन की बाजी लगाकर कंधे से कन्धा मिलाकर चल रहे हैं।जबकि मा.मुख्यमंत्री योगीआदित्य नाथ के द्वारा समाचार संकलन एवं कवरेज के लिए पूरी छूट दी गई है।जबकि अजीत कुशवाहा के गले में आई कार्ड लगा हुआ है फिर भी पुलिस की बर्बरता हद को पार कर गई। जब तक बेहोश होकर जमीन पर नहीं गिरे तब तक पुलिस पीटती रह गई।यह सीधे सीधे मानवाधिकार का उल्लंघन है।लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को भयाक्रांत कर कूचलने की पुलिसिया कार्रवाई है, ताकि कोई पत्रकार पुलिस के खिलाफ आवाज न उठा सके।हम सभी पत्रकार ऐसी घिनौनी पुलिसिया कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से मांग करते हैं, कि इस घटना में शामिल सभी पुलिस कर्मियों के उपर कठोर कार्यवाही करें।यदि ऐसा नहीं होता है तो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रीट मिडिया,सोशल मीडिया कलम बन्द हड़ताल करनें के बाद अपने अपने थाने में गिरफ्तारी देंगे।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close