
मुख्य समाचार
16 वर्षीय किशोर ने लगाई दुपट्टे के सहारे फाँसी ,ननिहाल में हुई मौत।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी-:कोतवाली क्षेत्र के मनबसा गांव में बुधवार की शाम को घर के बड़ेरी में दुप्पटे के सहारे फाँसी लगाकर किशोर ने अपनी जीवन इहलीला समाप्त कर लिया। घटना की सूचना मृतक किशोर की माँ इन्द्रमानिया देवी कोतवाली पुलिस को दिया।
घटना की सूचना पर कोतवाली के एसआई इनामुल हक मौके पर पहुँचकर शव को बड़ेरी से उतरा व पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी भेज दिया।
एसआई ने बताया कि मृतक किशोर दयगढ़ सिंह उम्र 16 वर्ष पुत्र देवबली गोंड निवासी:- ग्राम चागा (थाना) म्योरपुर ,सोनभद्र अपने ननिहाल में पखवारे भर से रह रहा था।मृतक किशोर ने फाँसी अपने ननिहाल में किन कारणों से लगाया इसका पता नही चल सका है । जिसकी जांच में पुलिस की जा रही है।
Live Share Market