मुख्य समाचार
दिल्ली से रांची जा रही वाइन लदी कंटेनर खाई में जाकर पलटी।

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र हाथीनाला थाना अंतर्गत दिल्ली से वाइन लदी कंटेनर रांची के लिए 2 दिन पूर्व चली थी जो आज चढ़ाई पर ब्रेक फेल होने के कारण गाड़ी बाइक होकर खाई में जा पलटी ड्राइवर सुरक्षित बताया जा रहा ।
घटना 11:30 बजे के आसपास के लगभग बताई जा रही। मौके पर हाथीनाला थाना इंचार्ज दल बल के साथ मौके पर पहुंचे कागज पूर्ण बताया जा रहा साथ में आबकारी विभाग को इसकी अधिकृत सूचना दे दी गई है और मोटर स्वामी को भी घटना से अवगत करा दिया गया है।
Live Share Market