
ग्राम पंचायत अधिकारी ने जाना डोगरा रेजीमेंट के परिजनों का हाल।
म्योरपुर- सोनभद्र
प्रशांत कुमार दुबे/ आशीष गुप्ता – सोनप्रभात
म्योरपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत खैराही में सीडीओ के निर्देश पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आशा यादव ने डोगरा रेजीमेंट के परिजनों का हाल जाना पूर्व सैनिक स्वर्गीय श्री केदारनाथ दुबे की पत्नी सावित्री देवी ने विकास अधिकारी से बताया कि खराब हैंडपंप पड़ा हुआ है और संपर्क मार्ग को जोड़ने वाली सड़क भी अच्छी नहीं है और हैंडपंप भी खराब है यह सुनते हुए श्री आशा यादव ने 1 दिन का समय मांगा। कुछ दिनों पूर्व गैस सिलेंडर का फॉर्म भर गया था जो कि अब तक नहीं मिला है यह जानते हुए श्री आशा यादव ने बोला कि जो भी विकास कार्य योजना आएगी वह जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाएगी।
श्रीमती यादव ने बताया कि ब्लॉक में जितने भी फोर्स या सैनिक से जुड़े हुए परिजन हैं उनका जल्द से जल्द समस्या का निपटारा किया जाएगा।जो भी समस्या सामने आएगी खंड विकास अधिकारी के माध्यम से समस्या का हल करने की कोशिश की जाएगी।