
सोनभद्र -: जुआ खेल रहे 22 लोगों का चालान,कुल 8 लाख 24 हजार रुपये नगद बरामद, 6 वाहन सीज।
- Sonbhadra:: Challan of 22 people who are gambling, total cash of 7 lakh 89 thousand rupees, 6 vehicle seas.
सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य / आशीष गुप्ता
- सोनभद्र जिले में जुआ खेल रहे बड़ी संख्या में 22 लोगो को पुलिस ने पकड़ा, किया चालान।
- जिगना निवासी धनेश सिंह के मुर्गी फार्म हाउस के हाते में हो रहा था लाखों का जुआ। सात लाख नवासी हजार रुपये नगद व चौतीस हजार आठ सौ रुपये की जमा तलाशी बरामद की गई।
- 1 स्कॉर्पियो, 1बोलेरो, 4 बाइक समेत 22 मोबाइल जब्त।
सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज थाना अंतर्गत जिगना गांव के धनेश सिंह के मुर्गी फॉर्म हाउस के हाते में जुआ खेल रहे 22 लोगों को पुलिस ने सूचना पर पकड़ा।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव के अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 2 नवम्बर को अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में स्वाट टीम , एसओजी टीम को ग्राम जिगना में बड़े स्तर पर जुआ खेले जाने की मिली सूचना पर दबिश देकर रामसिंह पुत्र धनेश सिंह निवासी जिगना के समेत 22 अभियुक्तों को पकड़ा गया।
जिसमे मौके से 7 लाख 89 हजार 2 सौ रुपये तथा जमा तलाशी 34800 रु0 बरामद किया गया। सभी अभियुक्तों को मु0अ0सं0 718/2020 धारा 3/4 जुआ अधिनियम बनाम रामसिंह आदि 22 नफ़र पंजीकृत कर ,06 वाहन सीज किया गया तथा अभियुक्तों का मा0 न्यायालय चालान किया गया।