
33% सीट बढ़ाने हेतु छात्र संघ पदाधिकारियों ने पुनः सौंपा ज्ञापन।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
भाऊ राव देवरस राजकीय महाविद्यालय मे अभी तक पिछले वर्ष की भांति ३३% सीट वृद्धि होनी थी, किंतु नहीं बढ़ पाई जिससे तमाम छात्र छात्राओं को पठन-पाठन में असुविधा न हो इसके लिए वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष राजीव कुमार मौर्य,छात्र संघ उपाध्यक्ष राहुल कुमार कांस्यकार ,छात्रसंघ महामंत्री रजत जायसवाल व अन्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने 33% सीट बढ़ाने हेतु महाविद्यालय परीक्षा प्रभारी आदरणीय रामसेवक सर जी को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर संस्कृत विभाग अध्यक्ष जगजीत सिंह सर और महाविद्यालय कार्यालय प्रमुख मोहम्मद दाउद सर तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।महाविद्यालय प्रशासन से अनुरोध है कि यदि तत्काल 33% सीट की बढ़ोतरी नहीं हो पाती है तो छात्रसंघ पदाधिकारी लोग कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।