फुलवार मलिया नदी के तट पर हुआ श्री सूर्य मंदिर का भूमिपूजन।

- छठ घाट पर सूर्य मंदिर का भूमिपूजन होने से श्रद्धालुओं में हर्ष।
विंढमगंज – सोनभद्र
पप्पू यादव- सोनप्रभात
विंढमगंज।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फुलवार में मालिया नदी के तट पर आज सूर्य मंदिर का भूमिपूजन किया गया।जिसका विधि विधान से श्री अनुज कुमार मिश्रा ने मंत्रोच्चार कर भूमि पूजन कराया। जिससे श्रद्धालुओ में हर्ष देखने को मिल रहा है।
ग्रामीणों का कहना था कि हम सभी ग्राम वासियो का कई वर्षों का सपना था जो आज पूरा होते हुए देखने को मिल रहा है। लोगो ने बताया कि इस मलिया नदी के पवित्र छट घाट पर हजारो की संख्या में श्रद्धालुओ द्वारा छट पूजा किया जाता हैं। वही लाखो की संख्या लोगो की भीड़ लगती हैं। ऐसे स्थान पर श्री सूर्य मंदिर बनने से छठ घाट पर चार चांद लग जायेगा।
मंदिर बनने में विशेष श्रद्धा रखने वाले अनिल कुमार ने बताया कि मेरा फुलवार जन्म भूमि हैं। आज मैं फुलवार में भले नही रहता लेकिन गांव से मेरा लगाव अभी भी उतना ही है। और गांव के विकास के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे। शम्भू नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि हम लोग सौभाग्य शाली हैं जो हम लोगो के गांव में मंदिर बन रहा है।इस मंदिर निर्माण में सभी लोग मिल जुल कर आपसी भाई चारा बना कर तन ,मन,धन से सहयोग करे।जिससे निरंतर गांव का विकास इसी तरह होता रहे।
इस मौके पर विंध्याचल हलवाई, उदय शर्मा,मुकेश गुप्ता,दिनेश यादव,मुलायम यादव,विवेक श्रीवास्तव, धनेश कुशवाहा,बैजनाथ भारती, अनूप,सूरजदेव,अवधेश,अजय,प्रमोद श्रीवास्तव अन्य श्रद्धालु व सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।