
रिपब्लिक भारत चैनल के सम्पादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ दुर्व्यवहार पर बिफरे स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी के पत्रकार।
- महाराष्ट्र सरकार के द्वारा दमनकारी नीति अपनाए जाने पर उठाए सवाल लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सत्ता के रसूखदारो द्वारा कुठाराघात क्यों?
- बीना समन के गिरफ्तारी पर पत्रकारों ने उठाए सवाल, सुप्रीम कोर्ट स्वतः संज्ञान ले और सरकार को तलब करे।
सोनभद्र – सोनप्रभात
जितेंद्र चन्द्रवंशी –
दुद्धी सोनभद्र उत्तर प्रदेश स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी सोनभद्र के पत्रकार गणों का एक अति आवश्यक बैठक की गई। जिसमें रिपब्लिक मीडिया के सम्पादक अर्नव गोस्वामी (Arnav Goswami arrested) के घर परिजनों से दुर्व्यवहार हाथापाई किए जाने एवं बच्चों से भी अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने के पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला गया।
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर खुलेआम कुठाराघात कर महाराष्ट्र सरकार की पुलिस के द्वारा घर पर बिना नोटिस के अचानक बिना समन के बेवजह गिरफ्तार किए जाने और प्रेस की स्वतंत्रता को दमनकारी नीति के द्वारा कुचलने को लेकर गहरा रोष व्यक्त करते हुए स्वतंत्र पत्रकार समिति के अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में पत्रकार साथी पर हुए पुलिस कर्मियों के द्वारा मीडिया साथी के साथ बदसलूकी मुंबई पुलिस के द्वारा किए जाने को लेकर आक्रोश जताया गया।
स्वतंत्र पत्रकार समिति के महामंत्री जितेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि हमारी स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक गणराज्य की अवधारणा को कुचलने का महाराष्ट्र सरकार के सह पर मुंबई पुलिस द्वारा लोकतंत्र का दमन कर इमरजेंसी के हालात पैदा किए गए हैं ,जिस पर मीडिया के लोगों के द्वारा भी मौन होकर तमाशा देख आ जाना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को शर्मसार करने जैसा है । स्वतंत्र पत्रकार समिति इसकी कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए सुप्रीम कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेकर सरकार को तलब करने और उच्च स्तरीय जाच उपरान्त कठोर कार्रवाई करने की मांग की है ,जिससे भविष्य में किसी भी सरकार को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर कुठाराघात करने से पहले हजारों बार सोचना पड़े।
इस मौके पर दैवी शक्ति, अमरनाथ , रवि सिंह, आनंद चौबे अजय कुमार राहुल चौधरी आदि लोगों ने त्वरित कार्रवाई करने की मांग महामहिम राष्ट्रपति महोदय, व सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश महोदय से स्वतः संज्ञान लेकर हस्तक्षेप करने की मांग किया है जिससे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के सुरक्षा की जा सके। इस मौके पर सोन प्रभात न्यूज़ के सभी जनपद के संपादक मंडल सदस्य आशीष कुमार गुप्ता, सुरेश गुप्त “ग्वालियरी” ,जितेन्द्र चन्द्रवंशी , एस0के0गुप्त “प्रखर” आदि समेत जनपद के संवाददाता बंधुओं ने महाराष्ट्र सरकार के गैर जिम्मेदाराना असंवैधानिक हरकत पर कठोर कार्रवाई की मांग एक स्वर में किया है।