
धनतेरस, दीपावली ,छठ पूजा आदि को लेकर शान्ति समिति की बैठक
- सड़क के किनारे नहीं लगेंगे धनतेरस में दुकानें , रामलीला मैदान पर सजेगी दुकाने।
- दुकानदारों को लेनी होगी परमिशन और शासन के निर्देश का करना होगा पालन।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र|कोतवाली परिसर में आज शाम 5:00 बजे धनतेरस ,दीपावली, छठ पूजा, भैया दूज आदि त्यौहारों के मद्देनजर शासन के निर्देश के क्रम में इस सुरक्षा को लेकर उप जिलाधिकारी रमेश कुमार व डॉ राजीव कुमार सिंह एडिशनल एसपी की संयुक्त रूप से अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई , इस कमेटी की बैठक में उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि धनतेरस, दीपावली ,छठ पूजा पर आम लोगों की सुरक्षा के लिए अधिकारी सजग रहें।
बाजारों में इधर-उधर हमेशा भ्रमण करें जिससे की आम लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ सर्राफा व्यवसायियों की भी सुरक्षा का ख्याल रखा जाए| धनतेरस के दिन सर्राफा और बर्तन दुकाने आदि लगती हैं इस पर कड़ी निगरानी रखते हुए बदमाशों उच्चको पर कड़ी नजर रखें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव सिंह ने कहा कि धनतेरस, दीपावली जैसे पर्व पर पुलिस की सुरक्षा की जिम्मेदारी बढ़ जाती है ऐसे में लोग शरारती ,उचक्के बदमाशों पर कड़ी नजर रखें जिससे कि कोई अप्रिय बातें ना सामने आ पाए इसके लिए सघन गश्त करने तथा पुलिस बल की तैनाती किए जाने का निर्देश दिया ताकि आम लोगों की सुरक्षा सजगता के साथ किया जा सके उन्होंने आम लोगों से अपील किया है। कि कहीं किसी प्रकार की कोई दिक्कत , परेशानी हो और कोई समस्या हो तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें जिससे की आम लोगों की मदद किया जा सके ।
बैठक के दौरान सभी व्यापार मंडल के लोगों एवं प्रबुद्धजनों द्वारा तय किया गया कि इस बार धनतेरस के दिन बर्तन की दुकान रामलीला मैदान में लगेंगी जिसके लिए नगर पंचायत व स्थानी कोतवाली को दुकानदार द्वारा सूचना लिखित रूप से देनी पड़ेगी एवं कोरोना वायरस को लेकर सभी दुकानों के समक्ष 2 गज की दूरी बनाकर सर्किल बनाए जाएंगे एवं सैनिटाइजर फेस मार्क्स का उपयोग करना अनिवार्य है । और कोरोना वैश्विक महामारी के सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करना भी अनिवार्य होगा।दिवाली के दिन आतिशबाजी करने के लिए 10:00 बजे रात्रि तक ही करने की बात आमजन से की गई।
रामलीला मैदान पर बिजली ,पानी की शुल्क देकर नगर पंचायत दुद्धी से व्यवस्था प्रदान कराया जाएगा , सीसी टीवी कैमरे लगाने का दिया निर्देश साथ में सड़क किनारे दुकान लगाने पर होगी कड़ी कार्रवाई और सर्राफा व्यापारियों को अपना मोबाइल नंबर और दुकान का लोकेशन बताना आवश्यक जिससे सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल प्रधान कराया जा सके।इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरी, जय बजरंग अखाड़ा समिति अध्यक्ष कमलेश कुमार कमल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कमल कुमार कानू, प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह व्यापार मंडल के अक्षयवर नाथ , कन्हैयालाल अग्रहरि , ,जमा मस्जिद के सदर शमीम अंसारी, सुरेंद्रअग्रहरि सोनू गुप्ता सवर्णकार संघ के व्यापारीगण सहित सम्मानितजन मौजूद रहे| शांति और आपसी सौहार्द के बीच त्यौहार में प्रशासन का सहयोग करने और सरकार के दिशा निर्देश का पालन करने की उच्च अधिकारियों ने सभी से अपील की।