
IPL2020 FINAL -: पांचवीं बार मुम्बई इंडियंस (Mumbai Indians) बनी चैंपियन, दिल्ली कैपिटल (Delhi Capital) को 5 विकेट से हराया।
- IPL2020 FINAL -: For the fifth time Mumbai Indians became the champion, beating Delhi Capital by 5 wickets.
IPL – 13 (Final – MI vs DC ) Mi Won by 5 wickets.
Sports Update (IPL-13) Ashish Kumar Gupta”Arsh” -सोनप्रभात
- आईपीएल के 13वें संस्करण के फाइनल मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल को 5 विकेट से हराकर पांचवी बार आईपीएल के टाइटल खिताब को अपने नाम किया।
- फाइनल के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन का लक्ष्य दिया, पीछा करने उतरी मुम्बई इंडियन्स की टीम ने 5 विकेट खोकर 11 गेंद शेष रहते 157 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही , कप्तान श्रेयस अय्यर 65 (50) और ऋषभ पन्त 56(38) ने पारी को सम्हाला और टीम को लड़ने लायक स्थिति में खड़ा किया। मुम्बई इंडियन्स की तरफ से सर्वाधिक विकेट ट्रेंट बोल्ट (3) ने लिए।

157 रन का पीछा करने उतरी मुम्बई इंडियन्स की टीम के सलामी बल्लेबाज ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पॉवर प्ले के ओवरों में 50+ रन ठोक डाले और मैच पर अपनी पकड़ बना ली।
मुम्बई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार मैच जीताऊ पारी 68 (51) खेलकर टीम को पांचवी बार चैम्पियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुम्बई इंडियन्स की तरफ से सर्वाधिक रन रोहित शर्मा 68(51) , ईशान किशन 33(19) जबकि डिकॉक ने 20 रन तथा सूर्य कुमार यादव ने 19 रन बनाये।

मुम्बई इंडियन्स इसी जीत के साथ आईपीएल के इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने (5 बार) वाली टीम बन गयी। आईपीएल के 13 संस्करण में 5 बार मुम्बई इंडियन्स, 3 बार चेन्नई सुपर किंग्स, 3 बार कोलकाता नाइटराइडर्स जबकि 1 बार राजस्थान रॉयल्स और 1 बार सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल के खिताब को जीत पाने में सफल रही है।

- अगले 6 महीने में खेला जाएगा. IPL-14