
कच्चे मकान में लगी आग, घर के अंदर रखा सामान जलकर हुआ खाक।
संवाददाता- अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात
डाला (सोनभद्र)चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत के पश्चिमी बसुधा टोला में संदिग्ध परिस्थितियों में कच्चे मकान में आग लग गया।जिसमें घर के अन्दर रखा समान जलकर राख हो गया।घटना बिती रात का बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बंधु चेरो अपनी पत्नी राम दुलारी के साथ घर से थोड़ी दूर स्थित पाही पर रहने गया था।इसी दौरान दीपावली की मध्यरात्रि घर में आग लगने की उसे सूचना आसपास के लोगो द्वारा दी।जिसे सून परिवार समेत वह भागे-भागे अपने घर पर पहुचां तो आग लगा था।आग बुझाने में आसपास के लोग लग गये और घंटो बाद आग पर काबू पाया जा सका।
इस आग लगी की घटना में घर में रखा महुआ,गेहूं,जौ,टेबुल पंखा,बैट्री,कंबल,बैग,बर्तन आदि समाान जलकर राख हो गया।घटना कि जानकारी लोगो ने क्षेत्रीय लेखपाल को फोन कर दे दी है।