
बालू का ओवरलोड परिवहन बेखौफ चालू, सड़को की दुर्दशा।
बभनी – सोनभद्र
उमेश_कुमार – संवाददाता बभनी- सोनप्रभात
म्योरपुर – सागोबांध मुख्य मार्ग पर क्षेत्र की बड़ी नदियों से ट्रको में ओवरलोड बालू परिवहन करने से सड़क लगातार टूटते और जगह-जगह पर गड्ढे होते जा रहे हैं, लेकिन इस जर्जर स्थिति में परिवर्तित हो रहे मार्गो की हानि को लेकर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओवरलोड परिवहन को नही रोक पाने के साथ नाकाम साबित हो रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों सहित क्षेत्र के थाना परिसर के सामने से होकर पूरे दिन कई ओवरलोड परिवहन करने वाली गाड़ीया फ़र्राटे भर रही है।
धनखोर के ग्रामीण ने बताया कि क्षेत्र में ओवरलोड बालू परिवहन कर जिस तेजी से इन दिनों चल रही हैं जिससे कभी भी दुर्घटना होने से किसी को गुरेज नहीं है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर आज परिवहन विभाग व जिला सोनभद्र प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरकर नाराजगी जाहिर करते हुए ओवरलोड परिवहन कर रहे गाड़ियों की वीडियो बनाकर वायरल कर तत्काल ओवर लोड बालू परिवहन करने वाले गाड़ियों पर रोक लगाए जाने की मांग किए है।
बभनी,आसनडीह,मुख्य मार्ग के साथ साथ अहिरबुढवा सागोबांध,कुदरी,धनखोर,जामपानी, बलियरी, सहित कई ग्रामीण क्षेत्र में बनाई गई सड़को से लगातार परिवहन की जा रही है जिससे क्षेत्र की सड़कें टूट कर क्षतिग्रस्त हो रही है।वही ग्रामीण लक्ष्मण गुप्ता ने जिम्मेदारी सम्हाल रहे अधिकारियों से सवाल कर पूछा है, कि क्या ग्रामीण क्षेत्रों की सड़क बालू परिवहन के लिए निर्माण कराया गया है?