युवा समिति के नेतृत्व में चला छठ घाट सफाई अभियान।

उमेश कुमार , सोनप्रभात –
बभनी , सोनभद्र –
बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनी में आज युवा समिति के नेतृत्व में छठ घाट पर सफाई अभियान चलाकर पूरी तरह से बांध के किनारे स्थित सीढ़ियों आदि की साफ सफ़ाई की गयी।
मिली जानकारी के मुताबिक बभनी बांध पर प्रत्येक वर्ष होने वाले छठ पूजा में मुख्य रूप से युवा समिति बभनी का नेतृत्व रहा है। जिसका आयोजन भी धूमधाम से बभनी के युवा समिति के तत्वावधान में कराया जाता है। जिसमे युवा समिति के साथ साथ बभनी के मांनिंद व्यक्तियों का भी पूर्ण समर्थन व सहयोग मिलता है।युवा समिति के अध्यक्ष डॉ हीरालाल ने छठ घाट की सफाई करते हुए लोगो को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए लोगो को इस अभियान में सहभागिता करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान युवा समिति के पदाधिकारी टीम सुनील कुमार, मिथिलेश गुप्ता, संजय जायसवाल, रविशंकर गुप्ता, सन्तोष गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, सहित अन्य कई युवा समाजसेवी मौजूद रहे।