
सर्दी के मौसम में स्वेटर पाकर बच्चों के खिले चेहरे।
उमेश कुमार – सोनप्रभात –
बभनी , सोनभद्र –
बभनी। विकास खंड अंतर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय बिछियारी द्वितीय में शुक्रवार को प्रधान प्रतिनिधि व प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार की मौजूदगी में आज स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके साथ सरकार की मंशा के अनुरूप सर्दी के मौसम को देखते हुए स्वेटर वितरण किया गया जिसे पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दिखी।
विद्यालय में पंजीकृत सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं में स्वेटर का वितरण किया गया। वही विद्यालय में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार
ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सदैव प्रयासरत है। स्कूलों में बच्चों को मुफ्त किताबें, ड्रेस आदि मुहैया कराया जाता रहा है।
जिसके साथ ही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हम सभी शिक्षकों का परम् कर्तव्य है। जिसे हम सभी शिक्षको के द्वारा ईमानदारी के साथ दायित्व का निर्वहन किया जाना चाहिए।