gtag('config', 'UA-178504858-1'); संदिग्ध स्थिति में मिला व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

संदिग्ध स्थिति में मिला व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका।

  • मृतक के पास से 26 मई 2020 का श्रमिक स्पेशल ट्रेन का टिकट गुजरात के सूरत शहर और बिहार के बेगूसराय तक का पाया जाना तमाम प्रकार के संदेहो को बल प्रदान करता हैं ।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी,सोनभद्र/ सोनप्रभात

रजखड़ घाटी में संदिग्ध स्थिति में व्यक्ति का शव मिला। जानकारी पर जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे मातहतों को उच्च अधिकारियों द्वारा प्रकरण का पर्दाफाश जल्द करने की ताकीद दी।

दुद्धी ,सोनभद्र -विकासखंड अंतर्गत आज दिनांक 27 मई 2020 समय सायं लगभग 4:00 बजे दूरभाष द्वारा पुलिस को एक व्यक्ति के द्वारा घाटी में शव पाए जाने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया , प्रवासी मजदूरों द्वारा जिस प्रकार सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पैदल तय की जा रही है उसको लेकर प्रशासन किसी अनहोनी की आशंका के मुद्दे नजर त्वरित एक्शन में आते हुए उच्च अधिकारियों को इस आशय की जानकारी प्रदान कराई गई ।

मौके पर सूचना पाकर जिलाधिकारी सोनभद्र एस राज लिंगम एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष कुमार श्रीवास्तव मय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे । बैग और कागजात की पड़ताल के बाद 37 वर्षीय अवधेश कुमार चौधरी पुत्र शिव कुमार चौधरी निवासी ग्राम मचवार नगर उंटारी झारखंड के रूप में पाया गया । साथ ही पास से दिनांक 26 मई 2020 को श्रमिक स्पेशल ट्रेन की टिकट गुजरात के सूरत से बिहार के बेगूसराय तक की थी , घाटी में इस प्रकार की घटना को लेकर आम जनों में तरह-तरह की बात आम जनों द्वारा की जा रही थी कोई प्रवासी मजदूर चलते चलते प्राण पखेरू उड़ने की बात तो कुछ हत्या की आशंका को लेकर चर्चा करते देखे गए ।

मौके पर उप जिलाधिकारी दुद्धी सुशील कुमार यादव क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय कुमार वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी अशोक कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।  पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी सोनभद्र ने उक्त प्रकरण का पर्दाफाश करने की अधिकारियों को ताकीद दी । सोन प्रभात न्यूज़ भी प्रशासन से जल्द गुत्थी सुलझाने की अपेक्षा स्थानीय प्रशासन से करता है ।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close