gtag('config', 'UA-178504858-1'); कृषि उत्पादन मंडी परिषद दुद्धी में लगाया गया बड़ा सेनेटाइजर टैंक - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

कृषि उत्पादन मंडी परिषद दुद्धी में लगाया गया बड़ा सेनेटाइजर टैंक

जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

दुद्धी के कृषि उत्पादन मंडी परिषद में बड़ा 500 लीटर सेनेटाइजर युक्त पानी टैंक लगाया गया।जिससे मंडी परिसरों में आने वाले सभी सब्ज़ी क्रेता विक्रेताओं एवं किसानों को प्रवेश द्वार पर ही सेनेटाइजर से ही हैंड वास कराकर ही प्रवेश की अनुमति दी गई।

  • मंडी परिसर में इससे पहले एक छोटी टंकी का ही इस्तेमाल किया जा रहा था।

सेनेटाइजर युक्त बड़ी टैंक लगाकर सभी को जागरूक करने का प्रयास किया और साथ में सभी को जागरूकता अभियान के तहत सेनेटाइजर, डिटॉल एवं अन्य साबुन से हाथो को धोने , मुँह पर मास्क, तौलिया, गमछा अथवा रूमालों के इस्तेमाल करने, सोशल डिस्टेन्स का पालन ,बिना जरूरत के घरों से बाहर ना निकलने की बात कही।

इस अवसर पर सचिव श्री संत शरण जी, श्री रामप्यारे गुप्ता, श्री बब्बन राम मंडी निरीक्षक, राधेश्याम, अनिल पटेल, जगजीवन, अभिषेक सोनी, और मंडी गार्ड रामज्ञान और पास के सहयोगी के रूप में अजय चंद्रवंशी   ” पिन्टू” , गौरव अग्रहरि भोलू, अरविंद चंद्रवंशी चिन्टू व अन्य लोग उपस्थित रहे।

मंडी समिति में सभी किसान क्रेता एवं विक्रेताओं ने भी अपनी सुझबुझ का परिचय देते हुए मुँह पर मास्क, तौलिया, गमछा अथवा रूमालों के इस्तेमाल कर, सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए प्रवेश द्वार पर अपने – अपने हाथों को धोने के बाद ही प्रवेश किया।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close