रेनुकूट, U. Gupta / Sonprabhat News
14 दिसंबर दिन रविवार को रेणुकूट के जीडी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में विशाल रक्तदान शिबिर का आयोजन किया जा रहा है इस शिविर का आयोजन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला सोनभद्र और प्रयास फाउंडेशन एक मुहिम जिंदगी बचाने की रक्तदाता समूह द्वारा किया जा रहा है। जिसमें सहयोगी संस्था जेडी हॉस्पिटल है। रक्तदान जैसे पुनीत कार्य के लिए रेणुकूट के सभी रक्त वीरों और रक्त वीरांगनाओं को सादर आमंत्रित किया गया है। इस शिविर में प्राप्त रक्त के द्वारा किसी गंभीर रोगी थैलेसीमिया पीढ़ी ब्लड कैंसर, किडनी, डायलिसिस और गर्भवती महिलाओं या दुर्घटना में घायल मरीजों के काम आता है। सिविल में रक्तदान करने वाले सभी रखदाताओं को विशेष प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है तथा सभी अध्यक्षताओं को मोमेंटम से भी सम्मानित किया जाता है। जो उनके लिए एक यादगार हो जाता है इसके आयोजन के लिए एक आवश्यक बैठक जेडी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में किया गया जिसमें डॉक्टर राकेश कुमार जायसवाल अभिषेक कुमार प्रयास फाउंडेशन की तरफ से अमित चौबे इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला प्रबंध कमेटी सदस्य प्रयास फाउंडेशन के संस्थापक दिलीप दुबे व अन्य लोग उपस्थित थे।

इस शैक्षिक रक्तदान करने से रक्तदाताओ को एक अलग आनंद की अनुभूति और किसी को जीवनदान मिलता है रक्तदान करने के लिए इच्छुक रक्तदारता निम्न नंबर पर अपना रजिस्ट्रेशन 6390 395 390, 9598 3131 55 करा सकते है।
संस्था के रक्तदान प्रभारी अमित चौबे ने कहा कि इस पुनीत कार्य में नगर के युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और रक्तदान वही कर सकता है जिसका उम्र 18 वर्ष वजन 45 किलो से अधिक और हीमोग्लोबिन 12.5 हो और पिछले 6 माह में कोई बड़ा ऑपरेशन नहीं हुआ हो डॉक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि रमजान शिविर के दौरान स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया है। इच्छुक व्यक्ति जाकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकता है। जिला प्रबंधन कमेटी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य दिलीप कुमार दुबे ने कहा कि रक्तदान के समय कौन-कौन सी बातें ध्यान रखी जानी चाहिए इसको विस्तृत वर्णन किया है:-

रक्तदान करने के नियम:-
• एक बार रक्तदान करने के बाद 90 दिन पूरे होने के बाद ही दोबारा रक्तदान करने जाए।
• कभी भी भूखे पेट रक्तदान ना करें और खाना खाये हुए 2 घंटे से ज़्यादा हो जाए तो कुछ हल्का-फुल्का नाश्ता करके या ज्यूस पीकर ही रक्तदान करें।
• हमेशा रक्तदान करने से पहले डॉक्टर द्वारा पूछी गई बातों का बिलकुल सही-सही जवाब दें, घवराये नही।
• अगर पिछले कुछ दिनों में किसी के साथ कोई जोखिम भरा व्यवहार रहा हो, तो ये बात डॉक्टर को ज़रूर बताएं या रक्तदान करने से बचें।
• रक्तदान करने से 10-15 मिनट पहले 1-2 ग्लास पानी पी लें।
• रक्तदान करने से पहले अपने वज़न व अन्य जाँचें अवश्य करवाये।
• रक्तदान करने के बाद पैर ऊँचाई पर रखते हुए 5-10 मिनट तक डोनेशन बैड पर ही आराम करें।
• डोनेशन बैड पर आराम करने के बाद आराम से बैठकर कॉफी पीयें। कॉफी में कैफ़ीन की मात्रा अधिक होती है, इसलिए कॉफी पीना ही बेहतर होता है।
• रक्तदान करने के आधे घंटे बाद तक बाइक, स्कूटर या अन्य दोपहिया वाहन चलाने से बचें।
• कृपया उपरोक्त नियमों का पालन करते हुए रक्तदान करें।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

















