
मुख्य समाचार
सोनभद्र चार्ज लेने आ रहे नए एसपी की कार पर ओवरलोड ट्रक पलटा, सुरक्षित हैं पुलिस अधीक्षक।
- Overload truck overturns on new SP's car coming to Sonbhadra charge, Superintendent of Police is safe.
सोनभद्र – सोनप्रभात
आशीष गुप्ता / वेदव्यास सिंह मौर्य
- – मिर्जापुर क्षेत्र के बरकछा में हुआ नवागत एसपी का दुर्घटना, बाल बाल बचे। वाहन पूर्णतः क्षतिग्रस्त।
- – ओवरलोडिंग इस जिले में तथा आस पास के क्षेत्र में रहा है समस्या का कारण।
- – आये दिन ओवरलोडिंग और तेज गति के कारण हो रही लगातार दुर्घटना।
सोनभद्र जिले में स्थानांतरित हुए नए एसपी पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह चार्ज लेने सोनभद्र आ रहे थे कि मिर्जापुर क्षेत्र के बरकच्छा के आसपास एक ओवर लोडिंग ट्रक उनके कार पर पलट गई जिसमें कार्य पूर्णता क्षतिग्रस्त हो गई वही एसपी बाल बाल बच गए घटना का कारण ओवरलोड था.
जिले में तथा जिले के आसपास के अनेक क्षेत्रों में ओवरलोडिंग एक बड़ी समस्या है जो वर्षों से चला आ रहा है सोनभद्र के नवागत एसपी के सुरक्षित होने पर जिला प्रशासन के साथ-साथ प्रदेश के लिए भी राहत की बात है, ओवरलोडिंग को लेकर एसपी के आगे के कदम देखने लायक होंगे।
Live Share Market